Total Pageviews

Sunday, September 14, 2025

हिन्दी है तो मैं हूँ 


आज हिन्दी दिवस है.
आज हीं के दिन संविधान सभा ने ये निर्णय लिया था कि हिन्दी हमारी आधिकारिक भाषा होगी, इसीलिए ये दिन हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है; ये बात हम सबको मालूम है.
सुबह से शुभकामना संदेश प्राप्त हो रहे हैं. 
इन संदेशों में सिर्फ एक संदेश ऐसा प्राप्त हुआ है जिसमें बिना किसी लाग लपेट, बिना किसी राग द्वेष के सिर्फ हिन्दी दिवस की शुभकामना है. मन प्रसन्न हुआ शुद्ध रूप से हिन्दी दिवस को समर्पित ये संदेश पढ़कर.
अधिकतर संदेशों और Social Media पर लगाए गए status को पढ़कर ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो कोई जंग छिड़ी हुई है हिन्दी की दूसरी भाषाओं के साथ; मानो फलां भाषा ने हिन्दी भाषा को बड़ी दयनीय स्थिति में पहुंचा दिया है; मानो दूसरी भाषा को कोसे बिना हिन्दी दिवस के मायने खत्म हो जाएंगे.
क्यों?
ये प्रतिस्पर्धा हमारे दिमाग की उपज है. भाषाएं हमारी अभिव्यक्ति का साधन हैं. जितनी ज्यादा भाषाओं में हम खुद को अभिव्यक्त कर पायेंगे उतना अच्छा होगा. पृथ्वी के उतने स्थानों पर घूमने में उतनी आसानी होगी. ये भी कहते हैं कि ज्यादा भाषाएं जानने से मानसिक विकास भी ज्यादा होता है.
तो, अपनी भाषा को गले लगाइए, उसे प्यार कीजिए, उसका सम्मान कीजिए किंतु किसी और भाषा से तुलना करके उसका अपमान मत कीजिए.
जब ब्रह्मांड की कोख में हर रंग रूप जाति नस्ल के मनुष्य; हर प्रजाति के जीव; हर किस्म की जलवायु और हर भौगोलिक विविधता के लिए स्थान है तो हम अपने मस्तिष्क में भाषाई विविधता के स्थान तो बना ही सकते हैं.
यकीन मानिए, विविध भाषाओं को जानकर हम विविध संस्कृतियों का अध्ययन कर सकते हैं, विविध सिनेमा का लुत्फ़ उठा सकते हैं और सतरंगी साहित्य का आनंद ले सकते हैं.
अतएव हिन्दी दिवस मनाने का ये कतई मतलब नहीं है कि बाकी भाषाओं को कोसा जाए. वैश्वीकरण के दौर में हर भाषा की अपनी उपयोगिता है. बल्कि यूं कहें कि जरूरत है. एक भाषा से सारे काम नहीं हो सकते. एक भाषा पर सारे कामों का बोझ डालना ठीक भी नहीं है. जिस भाषा में सिनेमा देख कर मजा आता है, जिस भाषा में साहित्य पढ़कर मजा आता है, जिस भाषा में अपने मन की बात ज्यादा अच्छी तरह कह पाते हैं उस भाषा में ये सारे काम कर लेंगे और जो भाषा पासपोर्ट पर लिखने की है उससे वो काम ले लेंगे. उपयोगितानुसार काम बाँट लेंगे तो झगड़ा खत्म हो जाएगा. हां, कोई खास भाषा न आने पर खुद को हीन समझना गलत है. 
 
अब आती हूँ हिन्दी भाषा से मेरे संबंध पर. वैसे तो मेरी मातृभाषा भोजपुरी है पर मेरे जीवन में भोजपुरी और हिन्दी का आगमन साथ साथ हुआ तो मातृभाषा का दर्जा हिन्दी को भी प्राप्त है.
जब कलम उठाई और क, ख, ग़ लिखना सीखा तो पहली रचना हिन्दी में ही लिखी और अबतक ज्यादातर हिन्दी में ही लिखती आ रही हूँ. अन्य भाषा का ज्ञान होने के बावजूद मेरी अभिव्यक्ति का सबसे सुविधाजनक माध्यम हिन्दी हीं है. मेरे उल्लास, दुःख, क्रोध, प्रेम इत्यादि हर भाव की अभिव्यक्ति का प्रमुख प्रमाणिक साधन हिन्दी ही है. सिनेमा सबसे ज्यादा हिन्दी में ही देखा है. साहित्य सबसे ज्यादा हिन्दी में ही पढ़ा है. कुछ अंग्रेजी में नहीं तो अन्य भाषा की हुई तो अनुदित कृति पढ़ी है. इस भाषा ने घर बैठे मुझे विश्व भ्रमण कराया है. मनुष्य होने का दर्जा हिन्दी ने दिलाया है मुझे. अनुच्छेद 19 और अनुच्छेद 21 को अमल में लाकर दिया है हिन्दी भाषा ने मुझे.
मैं अभिव्यक्त कर पाती हूँ इसीलिए मैं हूँ.
हिन्दी है तो मैं हूँ.


Saturday, September 13, 2025

रसोड़े से हमारा कुछ ऐसा नाता है 🥲☹️


रक्षा बंधन के दिन सबसे बड़ी दीदी ने सलाह दी कि सिर्फ इतवार नहीं, सप्ताह के बाकी दिन भी हरी सब्जियां खासकर करेला खाया करो. 
दीदी की बात मानते हुए जोश जोश में सोमवार को हीं श्री श्री Blinkit जी की सेवाएं ली और स्वभाव से अमधुर करेला जी का पदार्पण घर में हो गया. 

जिस जोशो खरोश से करेला जी का आगमन हुआ था, आज यानी शनिवार आते आते उतने हीं निर्विकार भाव से (किंतु माता अन्नपूर्णा से क्षमा माँगते हुए) इनको dustbin को अर्पित करना पड़ा. 

Buying green vegetables on Monday and throwing them in the dustbin on Saturday is a new form of adulting, I guess.
 (Never intended to disrespect the food.) 

रसोड़े से हमारा कुछ ऐसा नाता है 🥲☹️

✒ Prachi 

 

Friday, September 5, 2025

 HAPPY TEACHER'S DAY


It’s been 3 years officially.
And every single time I see confused faces transform into enlightened ones — I feel it's worth it.
Every time a former student messages me to say I’ve impacted her life — I know it's worth it.
Every lecture leaves me elated.
I smile as I watch my life come full circle:
From participating in a Moot court to judging one.
From volunteering at a Moot to organizing it.
From being a student- volunteer of the Legal Aid Clinic to becoming its Faculty Incharge.
Yes — the journey from student to teacher is beautiful.
And it's absolutely worth it.
Thank you, my dear students.
In the chaos of projects- submissions, presentations, and exams — you still find time to share your thoughts with me.
Whether through handwritten letters or heartfelt messages, you remind me why I chose this path.
These words...They are the oxygen I breathe.
Thank you, my darlings, for being there.
Happy Teacher’s Day to me.

Thursday, August 14, 2025

 आज़ादी मुबारक 



कुछ परंपराएं बहुत खूबसूरत होती हैं. इन्हीं खूबसूरत परंपराओं में से एक है स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति का राष्ट्र के नाम संदेश. देश के अभिभावक का संबोधन देशवासियों के नाम. 
मैं बचपन से ये संदेश सुनती आ रही हूँ. तब से जब समझ में कुछ नहीं आता था. ये अलग बात है कि भाव विह्वलता के अतिरेक में बातें अब भी दिमाग से ज्यादा दिल तक पहुंचती हैं. लेकिन एक बात है जो हर बार खूब अच्छे से समझ आई है और वो है एक खुशनुमा एहसास. #Feelgood 
बचपन में हम रेडियो पर सुना करते थे, बाद में टीवी पर और अब YouTube पर. सुनने या देखने के साधन अब ज्यादा उपलब्ध हैं. रेडियो या टीवी के साथ एक अनुशासन होता था कि अगर छूट गया तो छूट जाएगा. अब हाथ में मोबाइल, टैब और लैपटॉप है तो सुरक्षा का भाव रहता है कि अगर छूट गया तो फिर देख सुन लेंगे, लेकिन छूटता नहीं है. अच्छी बात है कि अबतक ये अनुशासन बना हुआ है. 
सोचती हूँ इस अनुशासन के पीछे क्या भाव हो सकता है. राष्ट्रप्रेम अपनी जगह है, लेकिन शायद कृतज्ञता का भाव ज्यादा है. ज़िंदगी से कृतज्ञता इस बात की कि मैं एक आज़ाद देश में पैदा हुई, कि मेरा संविधान मुझे मूलभूत अधिकार देता है, कि मेरा कानून मुझे स्त्री होने का विशेषाधिकार प्रदान करता है, कि मुझे अभिव्यक्ति की आज़ादी है, कि मैं स्वतंत्र हूँ, कि मैं स्वच्छंद हूँ, कि मैं भारतीय हूँ.

शुक्रिया ज़िंदगी 

हर बार राष्ट्रपति के मुंह से "मेरे प्यारे देशवासियों" संबोधन सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. लगता है देश को मैं प्यारी हूँ. मुझे तो मेरा देश प्यारा है हीं.
जब राष्ट्रपति के संबोधन में देश की उपलब्धियां गिनाई जाती है तो मैं गौरवान्वित हो उठती हूँ. जब अतीत की गलतियों से सीख लेने की बात आती है तो मैं मन ही मन सजग होकर प्रण लेने लगती हूँ कि कम से कम अपनी तरफ से कोई गलती नहीं करूंगी. जब देश की समस्याओं और आतंक या आपदा पीड़ितों की बात आती है तो देश की साझा पीड़ा से मेरे आंसू लुढ़क पड़ते हैं.
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति का यह संबोधन मुझे मेरे देश और देशवासियों से चमत्कारिक रूप से जोड़ता है. आम दिनों में जो शिकायतें सरकारी नीतियों या फैसलों से रहती है वो गायब सी हो जाती है. मन में बस कृतज्ञता का भाव रहता है.
शुक्रिया ज़िंदगी कि मैं स्वतंत्र हूँ, कि मैं स्वच्छंद हूँ, कि मैं भारतीय हूँ.
हम सबको आज़ादी मुबारक.

🖊️ प्राची 

Thursday, July 17, 2025

मेरी पसंद वाला रंग

 मेरी पसंद वाला रंग 


आसमान का सलेटी रंग,
और उसपर मंडराते सफेद काले बादल 
पेड़ के पत्तों का हरे से थोड़ा ज्यादा हरा रंग,
तनों और शाखाओं ने मानों लगाया काला काजल
भीगी हुई हवा का रंग
मुझे पसंद है बारिशों वाला रंग 

घने कोहरे से झांकते पेड़ों का हरा- सफेद रंग,
खुशबुओं से भरे साग सब्जियों के खेतों का रंग
कोहरे की चादर ओढ़े सरसों के फूलों का मुस्कुराता पीला रंग
बेतरतीबी से खड़े मटर और कतार में खड़े टमाटर के पौधों का रंग 
ठिठुरती हुई हवा का रंग
मुझे पसंद है जाड़ों वाला रंग

धूसर मिट्टी पर बिखरे झड़े हुए पत्तों का रंग
नई कोंपलों का रंग, 
आम के गिरे मंजर से सनी हुई मिट्टी का रंग
फगुनिया हवा के झोंको से बौराए जीवों का रंग 
गर्मी की आहटों का रंग 
मुझे पसंद है पतझड़ और बसंत वाला रंग 

सुबह का रंग, शाम का रंग
जीवन के हर भाव का रंग
उगते सूरज का रंग, ढलती शाम का रंग
दोपहर की तपिश का रंग, चांद की चांदनी का रंग
प्रकृति का हर रंग है
मेरी पसंद वाला रंग

Friday, March 28, 2025

 शहतूत


बचपन में खाए गए इस भूले बिसरे फल पर अचानक निगाह पड़ी... कुछ सेकंड्स लगे याद आने में कि ये तो शहतूत है.
ये वही है जिसे हम तूत कहा करते थे. Memory retrieval की इस धीमी प्रक्रिया में मैं तूत के ठेले से आगे निकल गई और फिर लौटकर आई. 
"भईया, ये शहतूत है न" 
फलवाले ने ऐसे घूरा मानो कह रहा हो, "ये बड़ी बड़ी आँखे किसलिए सजा रखी हैं अपने मुँह पर, जो हमसे पूछ रही हो"
अपने बेवकूफाना सवाल की शर्मिंदगी को छुपाते हुए हमने जल्दी से शहतूत खरीद कर बैग में रख लिए. 
घर वापस आकर सबसे ज्यादा हड़बड़ी खरीदी गई नई किताबों को पढ़ने की थी, लेकिन रोजमर्रा के काम चीख चीख कर अपनी तरफ बुला रहे थे, दिन भर की थकान हावी हो रही थी, चाय की तलब लगी थी और दीदी लगातार video call कर रही थी पुस्तक मेला से खरीदे गए खजाने के प्रदर्शन (आज की भाषा में Unboxing) के लिए. 
जाहिर सी बात है, दिलो दिमाग और शरीर ने आराम को चुना. बेतरतीबी से बैग एक तरफ पटक कर और चाय गटक कर मैं बिस्तर पर पसर गई. 
Video call पर नया खजाना देखा, दीदी ने लगभग हर किताब से कुछ पढ़ कर सुनाया और पता नहीं कब मैं सो गई... 
मीठी नींद से जब जागी तो रोजमर्रा के काम निपटाये और कुछ fruits खाने का सोचा... 

एकदम से याद आया, "बैग में तूत पड़े हैं" मैं बैग पर टूट पड़ी. 
ये फल इतना दुर्लभ तो है नहीं अपने देश में, पता नहीं मुझे इतने सालों से खाने को क्यों नहीं मिला... 

कुछ शहतूत खट्टे थे जिन्हे अंखियो से गोली मारते हुए खाया. इन खट्टे शाहतूतों ने बचपन की मीठी यादों में पहुँचाया. 

कौन कहता है Time- travel सिर्फ जादुई कहानियों में होता है 😊

Friday, February 28, 2025

 "छुक- छुक चले जीवन की रेल"



मुख्य पात्र: कुली, चायवाला, समोसे- पकौड़ी वाला, सफाई कर्मचारी, भिखारी, किताबवाला 
अन्य पात्र: कुछ यात्री (पति पत्नी) (4 Students) (3 बुजुर्ग) (पापा की परी) (प्रतिदिन यात्रा करने वाले 4 passanger) 
 
(पर्दा उठता है. मंच पर सभी मुख्य पात्र अपना काम कर रहे हैं. नेपथ्य से रेलवे- उदघोषिका (Announcement) की आवाज आती है.)

Railway Announcement:- यात्रीगण कृपया ध्यान दें. ये 'पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण मध्य रेलवे' का जीवनपुर रेलवे स्टेशन है. शरारतपुर से चलकर हरारतपुर को जानेवाली बकरी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से मात्र 23 घंटे की देरी से प्लेटफार्म संख्या 1 पर, नहीं- नहीं 2 पर, शायद 3 या 4 पर आनेवाली है. यात्राओं को हुई असुविधा के लिए रेलवे को बिल्कुल भी खेद नहीं है. 

(नेपथ्य से पटरियों पर चलती रेल की आवाज आती है. सभी मुख्य पात्र और जोर शोर से अपना काम करने लगते हैं.)
(मंच पर यात्रियों का दल आता है. भीड़ बढ़ती है.)

चायवाला- चाय, चाय- चाय, चाय पी लो चाय. बच्चा पिए जवान हो जाए, बूढ़ा पिए हसीन हो जाए. Special chai special chai

समोसे वाला- पेट की आग बुझाओ, झोलदार समोसे खाओ. बाबू खाओ, भइया खाओ, अपनी बीवी को खिलाओ. छुटकू छुटकी को भी खिलाओ, समोसे... ताजा ताजा समोसे खाओ.

(Platform/मंच पर यात्रियों की भीड़ आ जाती है)

(Scene with पति पत्नी and समोसेवाला)
पति- अरे खिसियाये ही रहोगी क्या सारा दिन. चल तो रहे हैं तुम्हारे मायके. 
पत्नी- बड़ा न चल रहे हैं. मेरे बच्चों को तो आने नहीं दिए आपके मम्मी- पापा. कहने लगे मन नहीं लगेगा. अरे, बच्चों के नाना नानी को भी तो मन होता है ना बच्चों से भेंट करने का, लेकिन नहीं...
पति- अच्छा जाने दो, फिर कभी बच्चों के साथ जाना...
पत्नी- आए हाय, फिर कभी बच्चों के साथ जाना; बड़ा ना रोज मायके जाते हैं हम. साल में गिन कर दो तीन बार जाते हैं. चले जाएंगे तो घर का काम कौन करेगा. हुह
पति- अरे काहे झगडा कर रही हो. सब लोग देख रहे हैं. 
(तभी वहाँ समोसा वाला आ जाता है) 
समोसा वाला- का भईया, भौजी खिसिया गई क्या. ये लो गरम ताजा समोसे खिलाओ, नाराज भौजी को मनाओ. 
पत्नी- अरे इ काहे खरीद कर खिलाएंगे, इनका तो बस, पूरी पका लो, रास्ता का खाना बांध लो. ये नहीं होता कि कह दे आज खाना मत पकाओ, हम खरीद देंगे. हुह
(पत्नी नाराज होकर जाने लगती है. पति समोसे वाले पर गुस्सा करता है) 
पति- तुम तो  झगडा और बढ़ा दोगे. हटो
(पति अपनी पत्नी के पीछे भागता है. भिखारी लंगड़ाते हुए भीख मांगता है. अन्य यात्री मुख्य मंच पर आ जाते हैं) 

Railway Announcement:- यात्रीगण कृपया ध्यान दें. नाराज बीवी को और नाराज ना करें. समय रहते समोसे खरीद लें वरना आपके ऊपर गरम आलुओं की बरसात हो सकती है. 

(Scene with बुजुर्ग यात्री)
पहला बुजुर्ग - जैसे ये लड़ रही है न समोसा के लिए, हमारी मलकिन, अरे आपकी भौजी भी ऐसे ही लड़ती थी इमरती खाने के लिए... 
दूसरा बुजुर्ग- का कह रहे हैं भईया. भौजी कहाँ लड़ाकिन थी. अरे हमारे जमाने में कोई औरत ऐसे खुल्लेआम नहीं लड़ती थी. आजकल की पतोहिया सर चढ़ी, नाकचढ़ी आ रही है.
तीसरा बुजुर्ग- खाली पतोहिया काहे, बेटवा सब भी आजकल का कम है का? शर्म हया बेच खाया है. ये पीढ़ी ही बेकार है. अरे, एक हमारा जमाना था...

(उनकी बात अधूरी रह जाती है. वहां कूली आ जाता है और उनका सामान उठा कर ले जाने लगता है.
पहला बुजुर्ग:- ए बाबू, क्या कर रहे हो? 
कूली:- आइए बाबूजी, आपका सामान पहुंचा दें.
दूसरा बुजुर्ग:- अरे रुपया पैसा कितना लोगे, तय कर लो पहले. 
(कूली उनकी बात नहीं सुनता, जल्दी जल्दी जाने लगता है. दो बुजुर्ग घसीटते हुए उसके पीछे पीछे चलते हैं)
तीसरा बुजुर्ग:- ससुर इतना तेज चल रहा है, सामान लेकर भाग न जाए कहीं.

Railway Announcement- यात्रीगण कृपया ध्यान दें. यदि आप कूली से अपना सामान उठवाना चाहते हैं तो कृपया मैराथन दौड़ की practice करके आईए वरना आपका सामान आपसे बहुत पहले गंतव्य तक पहुंच जाएगा.

Group of students मंच पर आ जाते हैं)
(Scene with group of students and किताबवाला)

First student- बताओ यार, ट्रेन 23 घंटे लेट हो गई. अब एक दिन की class miss हो गई. एक दिन की class miss होने से पता नहीं कैसे attendance % बहुत कम हो जाता है. हमारी कोई गलती भी नहीं है. हमारी problem कोई नहीं समझता. 
Second student- मेरी तो मैम ने आज ही project - submission की last date रखी थी. अब late submission पर डांट पड़ेगी. मैम को लगेगा कि हम बहाना मार रहे. हमारी कोई गलती भी नहीं है. हमारी problem कोई नहीं समझता. 

(तभी इनके सामने एक किताबवाला आता है. उसने आधे शरीर पर magazines लटका रखा है और आधे पर चिप्स के पैकेट)

किताबवाला- लंबे सफर को छोटा बनाइए, बोर हो रहें हैं तो रोमांच लाइए. पढ़िए पढ़िए, मजेदार कहानियां पढ़िए. घर में छोटे बच्चों के लिए General knowledge की किताब ले जाइए. 
Third student- ए भईया सुनिए, बेच आप किताब रहे हैं और लेकर घूम रहें हैं चिप्स. क्यों? 
किताबवाला- आपको कौन सी किताब खरीदनी है दीदी?
Fourth student- बोरियत दूर करने के लिए हमारे पास मोबाइल है. किताब की जरूरत हमको नहीं है.
किताबवाला- आप पूछ रही थी न कि बेच आप किताब रहे हैं और लेकर घूम रहें हैं चिप्स. क्यों? क्योंकि आपलोग किताब नहीं चिप्स खरीदते हैं. बताइए, कितने पैकेट लेंगी?
All four students - four packets 
(किताबवाला अफसोस से सिर हिलाता है)
(तभी वहाँ पापा की परी कुली के सिर पर सामान रखे आती है)

(Scene with पापा की परी & कुली)
पापा की परी- Oh God. कितना crowd है यहाँ and this place is so dirty. पापा ने बोला भी था कि flight से जाओ but मुझे तो Reel with Rail बनानी थी, so I came here. कुली भाया, आप luggage के साथ यहाँ खड़े रहो, मैं Reel बना लूँ पहले. 
कुली- मैडम, उस गाने पर बनाइये ना, "हट जा सामने से, तेरी भाभी खड़ी है" आप सारा अली खान और हम वरुण धवन, चलती है क्या नौ से बारा
पापा की परी- भाया, you are so funny, मैं सबके साथ Reel बनाऊंगी. 

(तभी वहाँ कुछ daily passengers आ जाते हैं) 
(Scene with daily passengers) 
First passenger- देश का population इतना बढ़ते जा रहा है. नहीं तो पहले कहाँ इतनी भीड़ होती थी station पर. 
Second Passenger- सही कह रहे हैं. 25-30 साल से नौकरी कर रहे हैं हमलोग. रोज रोज सुबह की कोई गाड़ी पकड़ कर चले जाते थे, शाम की गाड़ी से चले आते थे. कभी कोई दिक्कत नहीं होती थी. 
Third passenger- ये भीड़ भी कोई भीड़ है. लग रहा है आपलोग महाकुंभ वाला भीड़ भगदड़ देखे ही नहीं हैं.
Fourth passenger- भगदड़ तो अब होगा, वो देखिये TT आ रहा. बताइये महाराज, अब रोज रोज का यात्री भी ticket लेगा. इ ससुर अब 100-50 लेकर बात खत्म भी नहीं करता. चलिए, भागिये. 
(चारों भागते हैं) 

Railway Announcement:- यात्रीगण कृपया ध्यान दें. शरारतपुर से चलकर हरारतपुर को जानेवाली बकरी एक्सप्रेस चलने को तैयार है. यात्रियों से निवेदन है कि अपना अपना स्थान ग्रहण करें. 

(फिर से हलचल और ट्रेन का जाना, create the scene with sound effects not actual train)

(सारे यात्री मंच से चले जाते हैं. सभी मुख्य पात्र मंच पर रह जाते हैं. कुछ मुख्य पात्रों का डायलॉग)
सफाई वाला- देखत हो भईया, जैसे रेलगाड़ी आवत है जावत है, वैसे ही धरती पर आदमी जन आवत है जावत है, हो हल्ला मचावत है, गंदगी फैलावत है और कहानी खतम. 

भिखारी- अरे सब लोग कहाँ गंदगी फैलावत है, तोहार जैसा कुछ लोग सफाई भी तो करत है. 

सफाई वाला- हाँ ससुर, हमार जैसा लोग ही सफाई करत. तोहार जैसन नहीं ना कि हाथ पैर सलामत और जबरदस्ती का लंगड बन कर भीख मांगत. 

भिखारी- अरे बबुआ, ईमानदारी का जिनगी का होई. तनिक नमक मिलावा. तनिक झूठ फरेब का मसाला डाला. सुखा फीका जिनगी में कौन मजा. 
(भिखारी आँख मारता है) 
(तभी फिर से Announcement होती है)

Railway Announcement- यात्री कृपया ध्यान दें. ये 'पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण मध्य रेलवे' का जीवनपुर रेलवे स्टेशन है...
सभी एक साथ:- यात्रियों को हुई असुविधा के लिए रेलवे को बिल्कुल भी खेद नहीं है.
(सभी मुख्य पात्र फिर से अपना काम करने लगते हैं. पर्दा गिरता है.)

The End



हिन्दी है तो मैं हूँ  आज हिन्दी दिवस है. आज हीं के दिन संविधान सभा ने ये निर्णय लिया था कि हिन्दी हमारी आधिकारिक भाषा होगी, इसीलिए ये दिन हि...