मेरी पसंद वाला रंग
आसमान का सलेटी रंग,
और उसपर मंडराते सफेद काले बादल
पेड़ के पत्तों का हरे से थोड़ा ज्यादा हरा रंग,
तनों और शाखाओं ने मानों लगाया काला काजल
भीगी हुई हवा का रंग
मुझे पसंद है बारिशों वाला रंग
और उसपर मंडराते सफेद काले बादल
पेड़ के पत्तों का हरे से थोड़ा ज्यादा हरा रंग,
तनों और शाखाओं ने मानों लगाया काला काजल
भीगी हुई हवा का रंग
मुझे पसंद है बारिशों वाला रंग
घने कोहरे से झांकते पेड़ों का हरा- सफेद रंग,
खुशबुओं से भरे साग सब्जियों के खेतों का रंग
कोहरे की चादर ओढ़े सरसों के फूलों का मुस्कुराता पीला रंग
बेतरतीबी से खड़े मटर और कतार में खड़े टमाटर के पौधों का रंग
ठिठुरती हुई हवा का रंग
मुझे पसंद है जाड़ों वाला रंग
धूसर मिट्टी पर बिखरे झड़े हुए पत्तों का रंग
नई कोंपलों का रंग,
आम के गिरे मंजर से सनी हुई मिट्टी का रंग
फगुनिया हवा के झोंको से बौराए जीवों का रंग
गर्मी की आहटों का रंग
मुझे पसंद है पतझड़ और बसंत वाला रंग
सुबह का रंग, शाम का रंग
जीवन के हर भाव का रंग
उगते सूरज का रंग, ढलती शाम का रंग
दोपहर की तपिश का रंग, चांद की चांदनी का रंग
प्रकृति का हर रंग है
मेरी पसंद वाला रंग